बीकानेर में सुबह-सुबह इस जगह हुआ सड़क हादसा, दो ट्रक आपस में टकराए

बीकानेर में सुबह-सुबह इस जगह हुआ सड़क हादसा, दो ट्रक आपस में टकराए

बीकानेर में सुबह-सुबह इस जगह हुआ सड़क हादसा, दो ट्रक आपस में टकराए

बीकानेर। सर्दी और कोहरा शुरू होने के साथ ही बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में सड़क हादसों का सिलसिला शुरू हो गया है। गुरुवार सुबह करीब छह बजे यहां नेशनल हाइवे पर दो ट्रकों में टक्कर हो गई। हादसे में एक ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल है। कल श्रीडूंगरगढ़ से कुछ किलोमीटर दूर सरदारशहर हाइवे पर एक्सीडेंट में पांच जनों की मौत हो गई थी। गुरुवार सुबह करीब 6 बजे नेशनल हाइवे पर दो ट्रक आपस मे टकरा गए। ट्रकों के बीच टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि दोनों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। दोनों ही ट्रक बीकानेर की ओर जा रहे थे कि रास्ते में एक ट्रक ने आगे चल रहे ट्रक को टक्कर मार दी। पीछे वाले ट्रक की स्पीड इतनी तेज थी कि आगे वाला ट्रक भी असंतुलित हो गया। इनमें एक ट्रक बीकानेर नम्बर का था तो दूसरा ट्रक पंजाब नम्बर का है। पंजाब नम्बर वाले ट्रक ने आगे चल रहे ट्रक को पीछे से टक्कर मारी। जिसमें घायल अमृतसर निवासी ट्रक खल्लासी युवक घायल हो गया। राहगीरों ने ही उसे श्रीडूंगरगढ़ के उपजिला अस्पताल पहुंचाया। यहां से घायल को बीकानेर रेफर कर दिया गया। ट्रक के ड्राइवर को मामूली चोटें आई है जबकि ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। ड्यूटी ऑफिसर हेड कांस्टेबल भगवाना राम दल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच कर रहे है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |