
बीकानेर: कार ने मारी बाइक को टक्कर, एक घायल






खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर लोकेश कुमार बोहरा। हरियासर टोल के आगे होटल के पास एक कार ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार सवार फरार हो गया। टक्कर से मोटरसाइकिल में दो जने सवार थे। उनमें से बड़ेरन निवासी रामेश्वर मेघवाल को गंभीर चोट लगी। इसके बाद टोल एंबुलेंस द्वारा अजय विश्नोई ने तुरंत लूणकरणसर सीएचसी पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद एक को बीकानेर रैफर कर दिया।


