
बीकानेर में इस जगह सड़क हादसे में कार सवार युवक-युवती की मौत





बीकानेर में इस जगह सड़क हादसे में कार सवार युवक-युवती की मौत
बीकानेर। शहर में सड़क हादसे में युवक और युवती की मौत की खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार गंगाशहर थाना क्षेत्र में सड़क हादसा हुआ है। यह हादसा मुरली मनोहर गौशाला के पास उस वक्त हुआ जब तेज गति से आ रही उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और कई बार पलटी। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कार की गति काफी तेज थी, और चालक ने अचानक से नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण कार कई बार पलटते हुए सड़क के दूसरी ओर जा गिरी। घटना के बाद पीछे चल रही गाड़ियों में सवार लोगों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना में मारे गए युवक की पहचान मुनित बोथरा निवासी बोथरा चौक गंगाशहर जबकि युवती की पहचान लवीना बदलानी निवासी रथखाना कॉलोनी के रूप में हुई है।


