
बीकानेर: ट्रैक्टर से गिरने से व्यक्ति की मौत, इस जगह हुआ हादसा






बीकानेर: ट्रैक्टर से गिरने से व्यक्ति की मौत, इस जगह हुआ हादसा
बीकानेर। ट्रैक्टर से गिरने से व्यक्ति की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना बज्जू पुलिस थाना क्षेत्र के आरडी 860 में 22 सितम्बर की रात की है। जहां पर मालाराम पुत्र मेहराम दो साथिायें के साथ ट्रैक्टर से आउडी 961 जला रहा था। इसी दौरान रास्ते में अचानक गढ्ढा आ गया। जिसके चलते मालाराम गिर गया। जिसे अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टर ने उसे म़ृत घोषित कर दिया। इस सम्बंध में मृतक के बड़े भाई केसुराम ने मर्ग दर्ज करवायी है।


