इस जगह सड़क पार कर रहे युवक को कार ने मारी टक्कर, बीकानेर किया रेफर

इस जगह सड़क पार कर रहे युवक को कार ने मारी टक्कर, बीकानेर किया रेफर

इस जगह सड़क पार कर रहे युवक को कार ने मारी टक्कर, बीकानेर किया रेफर

बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे से निकलने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर सरकारी कार्यालयों सहित विभिन्न स्थानों पर बने अवैध कट दुर्घटना स्पॉट बन गए है। इन अवैध कट पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है, लेकिन जिमेदारों ने आंखे मूंद रखी है। शुक्रवार शाम को उपखण्ड अधिकारी कार्यालय के सामने बने कट के निकट हुई दुर्घटना में एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया।

जानकारी के युवक रामनिवास निवासी उदरासर कट से सड़क पार कर कस्बे की ओर जा रहा था। तभी घूमचक्कर की ओर से आई एक कार ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर में रामनिवास के पैरों में गंभीर चोट आई। उसे एबुलेंस से उपजिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बीकानेर रेफर कर दिया गया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |