बीकानेर में सुबह-सुबह इस जगह कार ने मारी बाइक को टक्कर, दो युवकों मौत

बीकानेर में सुबह-सुबह इस जगह कार ने मारी बाइक को टक्कर, दो युवकों मौत

बीकानेर में सुबह-सुबह इस जगह कार ने मारी बाइक को टक्कर, दो युवकों मौत

बीकानेर। सरदारशहर रोड पर कुछ देर पहले ही हुई सड़क दुर्घटना में दो युवकों ने अपनी जान गवां दी है। दो गंभीर घायल है जिन्हे बीकानेर रेफर कर दिया गया है। जैतासर निवासी खींयाराम मेघवाल के दो पुत्र सहीराम व रामप्रताप बाइक पर सवार थे। दोनों ड्राइवर का कार्य करते है व श्रीडूंगरगढ़ आ रहें थे। इनमें एक सहीराम की मौत हो गई है व रामप्रताप को गंभीर घायलवस्था में बीकानेर रेफर कर दिया गया है। वहीं इसी बाइक पर दो युवक सीताराम पुत्र जगदीश मेघवाल तथा गोमदराम पुत्र बुधाराम नायक भी सवार थे। दोनों श्रमिक है व चारों काम के लिए ही श्रीडूंगरगढ़ आ रहें थे। इनमें गोमदराम ने अस्पताल लाने के दौरान ही दम तोड़ दिया व सीताराम को गंभीर अवस्था में बीकानेर रेफर कर दिया गया है। आपणो गांव सेवा समिति के सेवादार मौके पर मौजूद है व पुलिस को सूचना दे दी गई है। जैतासर सरपंच प्रतिनिधि सहीराम भी मौके पर पहुंच गए है व घटना पर शोक जताया है। बता देवें कार व बाइक की आमने सामने टक्कर हुई है। और कार हरियाणा नबंर की थी व महिला चालक इसे चला रही थी। सूचना मिलने पर गांव के अन्य लोग भी मौके पर पहुंच रहें है। दोनों शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |