बीकानेर: सड़क हादसे में युवक का पैर कटकर हुआ अलग, अस्पताल में चल रहा इलाज

बीकानेर: सड़क हादसे में युवक का पैर कटकर हुआ अलग, अस्पताल में चल रहा इलाज

बीकानेर: सड़क हादसे में युवक का पैर कटकर हुआ अलग, अस्पताल में चल रहा इलाज

बीकानेर। सोमवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक का पैर कटकर अलग हो गया। उसे गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से अब पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर रैफर किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार खाजूवाला-रावला सड़क मार्ग पर कुंडल गाँव के पास एक मोटरसाइकिल व पिकअप गाड़ी की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। बाइक चालक सुखदेव सिंह के पैर कटकर अलग हो गया, फिर निजी वाहन से खाजूवाला सीएचसी पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉ. अमरचंद बुनकर व डॉ. भीमसेन गोदारा ने पीबीएम हॉस्पिटल बीकानेर रैफर कर दिया। इस दौरान सीएचसी के चिकित्सकों ने घायल का पैर अलग से बॉक्स में डालकर साथ भिजवाया। 20 बीडी निवासी मोटरसाइकिल चालक सुखदेव सिंह पुत्र बुटा सिंह निवासी गंभीर रूप से घायल हो गया और जो सड़क पर तड़पता रहा, लेकिन राहगीर वीडियो बनाते रहे। लेकिन किसी ने सरकारी अस्पताल में पहुँचाने में कोई जहमत नहीं उठाई। बाद में पुलिस और कुछ युवकों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों वाहनों को भी सीज कर लिया है। खाजूवाला पुलिस अब सुखदेव सिंह के बयान के आधार पर मामला दर्ज करके आगे कार्रवाई करेगी। फिलहाल सुखदेव अस्पताल में है। दोनों वाहनों में किसी एक की स्पीड ज्यादा तेज रही है, जिससे हादसा इतना खतरनाक हुआ।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |