Gold Silver

बीकानेर: देर रात स्लीपर बस ने ट्रेक्टर को मारी टक्कर, तीन गंभीर घायल, दो युवकों की अब तक पहचान नहीं

बीकानेर के पूगल थाना एरिया में देर रात हुए सड़क हादसे में तीन जने गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें पीबीएम अस्पताल के मोर्चरी में भर्ती कराया गया है। इनमें एक घायल की पहचान हो गई है, जबकि दो अन्य की पहचान नहीं हो पा रही। दोनों अचेत है और हालत गंभीर बनी हुई है। पूगल थानाधिकारी जेठाराम ने बताया कि एक ट्रेक्टर पर रात करीब ग्यारह बजे भवानी सिंह और दो अन्य युवक करणीसर से जालवाली के बीच जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही एक स्लीपर बस ने जोरदार टक्कर मार दी। ट्रेक्टर पलट गया और बस इसके ऊपर चढ़ गई। इससे ट्रेक्टर में सवार भवानी सिंह और दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इन्हें पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया गया। जहां भवानी सिंह की तो पहचान हो गई लेकिन शेष दो की पहचान नहीं हुई। ऐसे में करणीसर सहित आसपास के गांवों में सूचना की गई है। यहां से अब तक कोई नहीं पहुंचा है। थानाधिकारी ने बताया कि दोनों युवकों की हालत गंभीर है और अचेत होने के कारण उनसे कोई बात नहीं हो पा रही है। उधर, पुलिस ने स्लीपर बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। हादसा कैसे हुआ? इसका पता लगाया जा रहा है।

Join Whatsapp 26