बीकानेर: पिकअप और टैक्सी की टक्कर, एक युवती व एक बालिका की मौत

बीकानेर: पिकअप और टैक्सी की टक्कर, एक युवती व एक बालिका की मौत

बीकानेर: पिकअप और टैक्सी की टक्कर, एक युवती व एक बालिका की मौत

बीकानेर। लूणकरनसर में राजमार्ग पर बुधवार देररात को टैक्सी और पिकअप में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में एक युवती व एक बालिका की मौत हो गई जबकि आठ जने गंभीर घायल हो गए। जानकारी के अनुसार 264 पुली के पास में बाबूलाल पुत्र धूड़ाराम कुम्हार की ढाणी है। बुधवार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे परिवार के लोग एक ढाणी से दूसरी ढाणी में टैक्सी में सवार होकर जा रहे थे। एक ढाणी से दूसरी ढाणी के बीच की दूरी करीब एक से डेढ़ किलोमीटर है। बाबूलाल और उसके परिवार के लोग टैक्सी में सवार थे। टैक्सी के राजमार्ग पर चढ़ते ही सामने से दूध लेकर आ रही पिकअप से भिड़ंत हो गई, जिससे टैक्सी में सवार बाबूलाल सहित रचना पुत्री शंकरलाल, अंजली पुत्री तेजाराम, संजना पुत्री तुलछाराम, अंकित पुत्र तुलछाराम, रमेश पुत्र बाबूलाल, सुमनपुत्री बाबूलाल, खुशबू पुत्री शंकरलाल, दीपक पुत्र तेजाराम एवं रोशनी पुत्री शंकरलाल गंभीर घायल हो गए। हादसे का पता चलने पर टाइगर फोर्स के सदस्य मौके पर पहुंचे। घायलों को दूसरे वाहन से लूणकरनसर के सीएचसी पहुंचाया, जहां रचना की इलाज के दौरान मौत हो गई। शेष नौ जनों का प्राथमिक उपचार करने के बाद बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रैफर कर दिया। पीबीएम ले जाते समय अंजली का बीच रास्ते में दम टूट गया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |