
बीकानेर में इस जगह बाइक की टक्कर से बालक की मौत





बीकानेर में इस जगह बाइक की टक्कर से बालक की मौत
बीकानेर। जसरासर क्षेत्र में बाइक की टक्कर से एक बालक की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार बीरबलराम जाट निवासी जसरासर ने रिपोर्ट दी कि 7 जुलाई को उसका पुत्र दिनेश खेत से गांव जा रहा था। वह उसको सड़क तक छोड़ने साथ आया था। उसका पुत्र कातर बड़ी से जसरासर जाने वाली सड़क के किनारे गांव की तरफ जा रहा था। तभी एक बाइक चालक ने तेज व गफलत से बाइक चलाकर पुत्र के टक्कर मार दी, जिससे वह घायल होकर गिर गया। वह मौके पर पहुंचा तो बाइक सवार भाग गए। पुत्र को घायलावस्था में जसरासर अस्पताल लेकर आया। यहां से बीकानेर रेफर किया। बीकानेर पीबीएम ले जाने पर चिकित्सकों में मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



