
कुल्लू-मनाली घूम कर वापस लौट रहे दोस्तों की कार बीकानेर में पलटी, एक की मौत






कुल्लू-मनाली घूम कर वापस लौट रहे दोस्तों की कार बीकानेर में पलटी, एक की मौत
बीकानेर। कुल्लू-मनाली घूम कर वापस अपने शहर नागौर जा रहे हैं पांच दोस्तों की कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे एक की मौत हो गई और चार जने घायल हो गए। हादसा भारत माला रोड पर हुआ। इस दौरान कार चालक की मौत हो गई। जानकारों के अनुसार कार की गति तेज थी और वह अनियंत्रित होकर लोहे के डिवाइडर से टकरा गई।


