
बीकानेर में सुबह-सुबह इस जगह हुआ सड़क हादसा, दो की मौत






बीकानेर में सुबह-सुबह इस जगह हुआ सड़क हादसा, दो की मौत
बीकानेर। शुक्रवार अलसुबह हुए एक्सीडेंट में दो लोगों की मौत हो गई। एक को गंभीर हालात में पीबीएम हॉस्पिटल लाया गया है जहां इलाज चल रहा है। अब तक सामने आई जानकारी मुताबिक दुर्घटना जयपुर-जैसलमेर बाइपास रोड पर श्रीगंगानगर रोड के पास हुई। तड़के लगभग चार बजे हुई दुर्घटना में बीकानेर के बरसिंगसर गांव निवासी 22 वर्षीय रामस्वरूप पुत्र रेवंतराम सियाग की मौत हो गई। दूसरा मृतक पंजाब के फरीदकोट में कोहरवाला निवासी बेअंतसिंह है। इन दोनों के शव मोर्चरी में रखवाये गए हैं। इनके साथ ही कोहरवाला निवासी गुरमेलसिंह पुत्र जगसीरसिंह को गंभीर हालत में पीबीएम हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। जहां इनका इलाज चल रहा है। दुर्घटना की सूचना के साथ ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों के सहयोग से पीबीएम पहुंचाया।


