
सड़क हादसा- बस ने स्कूटी पर सवार दंपती को मारी टक्कर






बीकानेर। बीकानेर के जयपुर रोड पर एक बस ने स्कूटी पर सवार दंपती को टक्कर मार दी। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। महिला जोधपुर के नैणों की ढाणी गांव की रहने वाली थी। मंगलवार को हादसे में महिला की मौत हो गई। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
पुलिस के अनुसार चंदाराम व उसकी पत्नी सुआ देवी स्कूटी पर शहर की ओर जा रहे थे। घर का सामान खरीद के लिए जा रहे थे, तभी पीछे से आई बस ने टक्कर मार दी। टक्कर से पति चंदाराम तो बाइक सहित दूर जा गिरा लेकिन सुआदेवी बस की चपेट में आ गई। हादसे के बाद पति पत्नी को गोद में लेकर चिल्लाता रहा। कुछ लोगों की मदद से उसे अस्पताल भी ले जाया गया लेकिन मौत हो गई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बस को कब्जे में लिया है। मर्ग दर्ज करके जांच भी शुरू कर दी है।
मौके पर लगे हैं सीसीटीवी
जयपुर रोड पर महारानी किशोरीदेवी स्कूल के पास ये दुर्घटना हुई। यहां मुख्य मार्ग पर ही सीसीटीवी लगे हुए हैं, पूरी घटना उसमें कैद हो गई। इसी आधार पर बस की गलती का पता लगाया जा सकता है।
पहले भी हुई हैं यहां मौत
कुछ महीने पहले ही इसी सड़क पर बीबीएस स्कूल के एक बच्चे की बस की चपेट में आने से मौत हो गई थी। इसके अलावा भी बहुत सारी दुर्घटनाएं होती रही है। नेशनल हाइवे होने के कारण यहां से भारी वाहनों का आवागमन होता रहता है। इसी मार्ग पर तीन स्कूल होने के कारण भारी भीड़ रहती


