
सड़क हादसा: आरओबी से गिरी बाइक, दो युवकों की मौत, एक गंभीर घायल





सड़क हादसा: आरओबी से गिरी बाइक, दो युवकों की मौत, एक गंभीर घायल
खुलासा न्यूज़। डीडवाना के लाडनूं रोड स्थित आरओबी (रेलवे ओवर ब्रिज) पर बुधवार शाम एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के वक्त तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार थे और रिंगन समना से डीडवाना आए थे।
वापसी के दौरान लाडनूं रोड आरओबी से रिंग रोड की तरफ जाते हुए बाइक मोड़ पर बेकाबू हो गई, जिससे तीनों युवक गिर गए। देवाराम (23) और राकेश (24) आरओबी से नीचे गिरकर मौके पर ही दम तोड़ बैठे, जबकि रामाकिशन (35) आरओबी पर ही गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल रामाकिशन को तत्काल 108 एम्बुलेंस से राजकीय बागड़ जिला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उसका इलाज जारी है। मृत युवकों के शव अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाए गए हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया और परिजनों को सूचना दी। परिजनों के अस्पताल पहुंचने के बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

