Gold Silver

पेड़ से टकराकर चकनाचूर हुई बोलेरो, दो युवकों की मौत

सीकर। एक बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क से उतर कर पेड़ से टकरा गई जिससे उसमें सवार दो युवकों की मौत हो गई और चार घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि गाड़ी तहस-नहर हो गई। हादसा सकर जिले के लोसल इलाके में रविवार को हुआ। कार सवार सभी लोग अजमेर के रहने वाले हैं और खाटूश्याम जी दर्शन कर लौट रह थे। सभी आपस में दोस्त हैं। मृतकों के शवों को लोसल हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया है। घायलों को सीकर के एसके हॉस्पिटल रैफर किया गया है। घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है। लोसल पुलिस मामले की जांच कर रही है। लोसल थानाधिकारी पुष्पेंद्र सिंह के मुताबिक हादसा मंगरासी गांव बस स्टैंड से कुचामन की तरफ जाने वाली रोड पर हुआ। जहां अजमेर नंबर की बोलेरो अनियंत्रित होकर पहले सड़क से उतर कर ढलान पर चली गई फिर पेड़ से जा टकराई। घटना में रामस्वरूप जांगिड़ (35), कैलाश नागर (30), जय सिंह (28) अजमेर, प्रवीण रावत (30), गोपाल गुर्जर (35) गोविंद वाल्मीकि (45) निवासी अजमेर घायल हो गए। इन्हें लोसल के गवर्नमेंट हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने रामस्वरूप और कैलाश को मृत घोषित कर दिया। घायल हुए चार को प्राथमिक उपचार के बाद सीकर के एसके हॉस्पिटल रैफर कर दिया गया जहां से दो घायलों को जयपुर रैफर कर दिया गया। लोसल पुलिस के मुताबिक घटना में मृत और घायल लोग अजमेर जिले के अलग-अलग इलाके के रहने वाले हैं। जो आपस में दोस्त हैं। आज सभी खाटूश्याम जी के दर्शन करने गए थे जहां से लौटने के दौरान यह हादसा हुआ। घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है। लोसल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Join Whatsapp 26