
बीकानेर: दर्शन कर आ रहे युवकों की बाइक को कार ने मारी टक्कर, एक की मौत





बीकानेर: दर्शन कर आ रहे युवकों की बाइक को कार ने मारी टक्कर, एक की मौत
बीकानेर। देशनोक दर्शन कर आ रहे युवकों की बाइक को कार ने टक्कर मार दी, जिससे एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हुआ है। इस संबंध में मृतक के भाई साताओ कॉलोनी श्रीकरणपुर निवासी ओमप्रकाश ने कार चालक के खिलाफ गंगाशहर थाने में मामला दर्ज कराया है।
परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई हरबंश व दोस्त सोनू देशनोक करणी माता के दर्शन करने गए थे। वहां से वापस लौटते समय नोखा रोड पर एक कार चालक ने गलत साइड में आकर बाइक को चपेट में ले लिया, जिससे हरबंश व सोनू गंभीर घायल हो गए। उन्हें पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान हरबंश की मौत हो गई।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |