
बीकानेर: जयपुर रोड स्थित एक रिसॉर्ट के पास बाइक ऊंटगाड़े से टकरा कर कार से भिड़ी, एक की मौत






बीकानेर. नापासर थाना क्षेत्र के जयपुर रोड स्थित एक रिसॉर्ट के पास एक बाइक ऊंटगाड़े से टकराकर कार से भिड़ गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो जने गंभीर रूप से घायल हो गए। नापासर एसएचओ महेश कुमार ने बताया कि बाइक बीकानेर की तरफ आ रही थी। जयपुर रोड स्थित रिसॉर्ट के पास बाइक आगे चल रहे ऊंटगाड़े से टकराकर अनियंत्रित हो गई। इसी दौरान बाइक एक अन्य कार से जा भिड़ी। बाइक पर तीन लोग सवार थे। तीनों ही व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को राहगीरों ने पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने बाइक सवार गुंसाईसर निवासी गणेश को मृत घोषित कर दिया। बाकी दोनों गंभीर घायलों को भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया।


