
ट्रक ने एंबुलेंस को मारी टक्कर, 2 की मौत, मरीज को ले जा रहे थे बीकानेर







ट्रक ने एंबुलेंस को मारी टक्कर, 2 की मौत, मरीज को ले जा रहे थे बीकानेर
चूरू। तेज रफ्तार ट्रक ने एंबुलेंस को टक्कर मार दी। हादसे में एंबुलेंस के ड्राइवर समेत 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि पति-पत्नी समेत 3 लोग घायल हो गए। दंपती को प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एंबुलेंस के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसा तारानगर थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-52 (जोधपुर-अंबाला हाईवे) पर राजू की ढाणी के पास रविवार को शाम करीब 5 बजे हुआ। हेड कॉन्स्टेबल सुभाष ने बताया- सीमा उर्फ बबली (30) पत्नी जगदीश कुमार निवासी राजगढ़ के पेट में गांठ फट गई थी। तबीयत बिगड़ने पर उसे राजगढ़ के झाझड़िया अस्पताल से बीकानेर रेफर किया गया था। परिजन उसे एंबुलेंस से बीकानेर लेकर जा रहे थे। रास्ते में राजू की ढाणी के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने एंबुलेंस को टक्कर मार दी।


