दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में पांच घायल, दो को किया बीकानेर रेफर

दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में पांच घायल, दो को किया बीकानेर रेफर

दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में पांच घायल, दो को किया बीकानेर रेफर

अनूपगढ़। निकटवर्ती गांव 27ए रोड स्थित 3 एमएसआर की गोशाला के पास शनिवार रात्रि करीब 8 बजे दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में पांच लोग गंभीर घायल हो गए। घायलों को राहगीरों ने स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो घायलों को बीकानेर व तीन घायलों को श्रीगंगानगर रेफर किया है। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। जानकारी के अनुसार घायल राहुल पुत्र महावीर निवासी 3 डीडी व लवप्रीत पुत्र जोगेंद्र सिंह निवासी वार्ड नंबर 17 गांव 27ए से एसी सर्विस करके अनूपगढ़ शहर की तरफ आ रहे थे। इस दौरान जब वह गांव 3 एमएसआर गोशाला के पास पहुंचे तो एक ट्रैक्टर ट्राली को ओवरटेक करने के प्रयास में सामने से आ रहे बाइक ने टक्कर मार दी। जिस कारण इस दुर्घटना में दोनों बाइकों पर सवार पांच युवक घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस सेवा 108 की सहायता से अनूपगढ़ के राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया। घायलों में दो मैकेनिक व तीन किसान है। चिकित्सकों ने बताया कि घायल मांगीलाल पुत्र सुरजाराम निवासी गांव 13 एपीडी व लवप्रीत पुत्र जोगेंद्र सिंह निवासी वार्ड नंबर 17 को बीकानेर, बबलू पुत्र कुलवंत सिंह निवासी 32ए, राहुल पुत्र महावीर निवासी 3 डीडी व कुलदेव सिंह पुत्र साधु सिंह निवासी 32ए को श्रीगंगानगर रेफर किया गया है। घायल किसान मांगीलाल, बबलू व कुलदेव सिंह अपने गांव जा रहे थे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |