
Road Accident : 2 कारों की भीषण टक्कर, अब तक 4 की मौत, 8 घायल






Road Accident : 2 कारों की भीषण टक्कर, अब तक 4 की मौत, 8 घायल
Bikaner Road Accident : राजस्थान में राजमार्ग 62 पर चक 1-केएसआर के पास श्रीगंगानगर से बीकानेर की ओर जा रही दो कारों की टक्कर से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि राजमार्ग 62 पर चक 1-केएसआर के पास श्रीगंगानगर से बीकानेर की ओर जा रही कार विपरीत दिशा से आ रही कार से टकरा गयी।
आज इलाज के दौरान दो लोगों ने तोड़ा दम
इससे दोनों कारों में सवार नौ लोगों में चालक जेठाराम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया, इनमें गणपतराम (50) की कल ही मौत हो गई, जबकि सुधीर और मनफूलराम ने आज दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि अंचादेवी, कमलादेवी, हनुमान प्रसाद मेघवाल, मंगलराम, केसराराम का उपचार किया जा रहा है।


