Gold Silver

बीकानेर संभाग: बोलेरो और ट्रैक्टर ट्रॉली में भिड़ंत, आधा दर्जन से अधिक घायल

बीकानेर संभाग: बोलेरो और ट्रैक्टर ट्रॉली में भिड़ंत, आधा दर्जन से अधिक घायल

सूरतगढ़। सूरतगढ़-अनूपगढ़ सड़क मार्ग पर रविवार को एक बोलेरो जीप और ट्रैक्टर ट्राली में हुई टक्कर में महिला समेत आठ लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए सूरतगढ़ के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया। वहीं सूचना मिलने के बाद सदर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया। जानकारी के अनुसार बोलेरो में सवार होकर दो पीपीएम गांव का निवासी प्रेम कुमार नायक (46) पुत्र शंकर लाल नरमा चुगाई की मजदूरी के लिए जा रहे थे। इसी दौरान सिलवानी गांव के पास सामने से नरमा लेकर आ रही एक ट्रैक्टर ट्राली बोलेरो टकरा गई। हादसे के बाद नरमा से भरी ट्रॉली पलट जाने से सड़क पर नरमा बिखर गया। इस दौरान हादसे में प्रेम कुमार समेत मालाराम (25) पुत्र वीरू राम नायक, सूरतगढ़ वार्ड नंबर 4 निवासी चंद्रभान (52) पुत्र रामलाल ओड व उसकी पत्नी महेंद्रो देवी (46) पत्नी चंद्रभान ओड, वीरपाल कौर (40) पत्नी सुखविंदर सिंह, अक्षय (12) पुत्र बलवंत नायक, वार्ड नंबर 3 निवासी राधा देवी (42) वर्ष पत्नी ओमप्रकाश नायक निवासी दो पीपीएम घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर एम्बुलेंस 108 ने सभी घायलों को ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने सभी घायलों का उपचार शुरू किया। इनमे घायल महेन्द्रों देवी की हालत गंभीर बताई गयी जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर करना पड़ा। वही हादसे के बाद घटनास्थल पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने मौका मुआयना करने के साथ ही दोनों वाहनों और सड़क पर बिखरे नरमा को हटवाकर रास्ता बहाल करवाया।

Join Whatsapp 26