
बीकानेर: ट्रक और वैन की जबरदस्त भिड़ंत में दो की मौत, देखें वीडियो






खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर लोकेश कुमार बोहरा। लूणकरणसर के नाथवाना गांव एक्सप्रेस हाईवे में ट्रक और वैन की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दुर्घटना में दो लोग गंभीर घायल हो गए जिनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे की सूचना मिलने के बाद लूणकरणसर थाना पुलिस चंद्र सिंह भाटी मय जाब्ता पहुंची मौके पर एंबुलेंस के जरिए भेजा लूणकरणसर सीएचसी जिसमें एक ने और दम तोड़ दिया, जिससे दो की मौत हो गई। एक गंभीर घायल को बीकानेर रैफर किया गया है। भारत माला रोड से शेरा राम जाखड़ ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद हॉस्पिटल में पर मौके पर शिवनाथ और अल्ताफ हुसैन भी पहुंचे।


