
तेज रफ्तार कार पत्थर से टकराई, हादसे में बुजुर्ग महिला की मौत






चूरू। रतनगढ़ थाना क्षेत्र में एनएच 11 पर रोलसाहबसर और बीरमसर के बीच हाईवे पर एक कार अनियंत्रित होकर पत्थर से टकरा गई। हादसे में बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। सीकर के गागड़वास गांव निवासी रिटायर्ड सीआई रिछपालसिंह रविवार को अपने काम से कार से बीकानेर जा रहे थे। कार में उनके साथ उनकी मां भंवर कंवर (85) भी साथ में थी। हाईवे पर रोलसाबसर और बीरमसर के बीच कार अनियंत्रित होकर पत्थर से टकरा गई। जिससे बुजुर्ग महिला कार से नीचे गिर गई। हादसे में घायल बुजुर्ग महिला को एंबुलेंस से रतनगढ़ के जालान अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर रतनगढ़ पुलिस भी अस्पताल पहुंची, जहां पुलिस ने घटना की जानकारी जुटाई। पुलिस ने बुजुर्ग महिला के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। हादसे के बाद अस्पताल में लोगों की भीड़ जमा हो गई।


