बीकानेर : आरएनआरएसवी स्कूल ने धूमधाम से मनाया विजयादशमी पर्व

 बीकानेर : आरएनआरएसवी स्कूल ने धूमधाम से मनाया विजयादशमी पर्व

 बीकानेर। करणी नगर स्थित आरएनआरएसवी स्कूल में विजयादशमीका पर्व धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने रामायाण के प्रमुख पात्रों की वेशभूषा से समस्त गणमान्य अतिथियों, अभिभावकों, शिक्षकगणों के समक्ष उनका प्रभावी चरित्र चित्रण का मंचन किया। विद्यालय के ध्येय वाक्य ‘विद्यार्थियों में वैदिक संस्कारों, संस्कृति के रोपण और संवर्धन’ को ध्यान में रखते हुए शाला के विद्यार्थियों ने विजयादशमी पर्व का मंचन से विद्यालय को वीर रस और श्रद्धा से ओतप्रोत कर दिया। विद्यार्थियों ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के चरित्र से प्रभावित होकर उनके बताए आदर्शों को जीवन में धारण करने का संकल्प भी लिया। उपप्राचार्या बिंदु बिश्नोई ने सभी का आभार जताते हुए भविष्य में भारतीय संस्कृति के इसी प्रकार के कार्यक्रमों को आयोजित करने का विश्वास दिलाया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |