बालिका की मौत के मामले में आरएमसी ने तीनों डॉक्टरों को दी क्लीन चिट

बालिका की मौत के मामले में आरएमसी ने तीनों डॉक्टरों को दी क्लीन चिट

बालिका की मौत के मामले में आरएमसी ने तीनों डॉक्टरों को दी क्लीन चिट
बीकानेर। बालिका हेजल खत्री की मृत्यु के मामले में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. गौरव गोंबर और जयपुर के दोनों डॉक्टरों को राजस्थान मेडिकल काउंसिल ने क्लीन चिट दे दी है। आरएमएसी ने पूरे प्रकरण की जांच की। दोनों पक्षों की सुनवाई की। तीनों डॉक्टरों ने अपना स्पष्टीकरण पेश किया। आरएमसी ने हेजल की जांच से संबंधित सभी दस्तावेजों का अध्ययन करने के बाद माना कि उसके इलाज में किसी तरह की चिकित्सकीय लापरवाही नहीं बरती गई। जनरल बॉडी नौ अप्रैल को जयपुर में हुई बैठक में इस प्रकरण से संबंधित फाइल को क्लोज करने का फैसला किया गया।
गौरतलब है कि रानी बाजार निवासी जगदीश चंद्र खत्री की पुत्री हेजल की मेदांता हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। उससे पहले उसका उपचार मारवाड़ हॉस्पिटल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. गौरव गोंबर, जयपुर के हॉप हॉस्पिटल के डॉ अंकित मंगला और डॉ. प्रियंका मित्तल ने किया था। मृतका के पिता जगदीश चंद्र ने तीनों डॉक्टरों पर हेजल के इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए राजस्थान मेडिकल काउंसिल में शिकायत की थी। इस मामले को लेकर सदर थाने में प्राथमिकी भी दर्ज है, जिसकी जांच चल रही है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |