Gold Silver

आरएलपी सुप्रीमों हनुमान बेनीवाल ने बड़ा आंदोलन करने का किया ऐलान

आरएलपी सुप्रीमों व सांसद हनुमान बेनीवाल ने ट्वीट करके प्रदेश भर में बजरी माफिया की गुंडागर्दी के विरोध में बड़ा आंदोलन करने का ऐलान कर दिया है। हालांकि आंदोलन कब करेंगे यह तय नहीं किया है। वहीं, बालोतरा में 18 दिन से चल रहे धरने पर पर आरएलपी प्रदेशाध्यक्ष एवं भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग पहुंचे। राजस्थान सरकार पर ठेकेदार को शह देने का गंभीर आरोप लगाया है। वहीं आंदोलन को तेज करने के लिए प्लानिंग शुरू कर दी है।

दरअसल, बजरी दरों को कम करने को लेकर बीते दो माह से गतिरोध चल रहा है। आरएलपी पार्टी बीते 18 दिनों से आंदोलन कर रही है। तो वहीं, कांग्रेस-बीजेपी ने सर्वसमाज के बैनर तले आंदोलन शुरू किया, लेकिन दूसरे दिन ठेकेदार के साथ हुई वार्ता के बाद बजरी की दर 150 रुपए कम करने के बाद धरना खत्म कर दिया। लेकिन आरएलपी का धरना लगातार जारी है। रालोपा 100 रुपए टन बजरी की दरें निर्धारित करने, बजरी का पेमेंट पक्के बिल जीएसटी सहित बैंक खाते में लेने, पचपदरा के साथ-साथ समदड़ी, सिणधरी, गुड़ामालानी में भी बजरी लीज शुरू करने, ट्रैक्टर से बजरी परिवहन करने पर शुल्क नहीं वसूलने, रॉयल्टी नाके पर ठेकेदार के अधिकृत कर्मचारियों के अलावा अनावश्यक कोई आदमी नहीं रहने सहित कई मांगे हैं। रालोपा नेता का कहना है कि इन मांगों पर जब तक समझौता नहीं होगा तब तक धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा।कांग्रेस-भाजपा की मिलीभगत से बजरी ठेकेदार जनता को लूट रहा है। 150 रुपए बजरी दर कम करना महज खानापूर्ति है।

Join Whatsapp 26