
लोकसभा चुनाव से पहले हनुमान बेनीवाल को लगा बड़ा झटका, RLP नेता उम्मेदाराम बेनीवाल आज थामेंगे कांग्रेस का दामन






लोकसभा चुनाव से पहले हनुमान बेनीवाल को लगा बड़ा झटका, RLP नेता उम्मेदाराम बेनीवाल आज थामेंगे कांग्रेस का दामन
जयपुर: लोकसभा चुनाव से पहले RLP को बड़ा झटका लगा है, उम्मेदाराम बेनीवाल ने आरएलपी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि आज राजनैतिक कारणों से RLP के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देंता हूं माननीय हनुमान जी बेनीवाल एवं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रत्येक सदस्य का आभार व्यक्त करता हूं. इसके साथ ही उम्मेदाराम बेनीवाल आज पीसीसी में कांग्रेस में शामिल होंगे. कांग्रेस बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट से उम्मेदाराम बेनीवाल को अपना उम्मीदवार बना सकती है. बता दें कि उम्मेदाराम 2 बार बायतु से विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं.
राम-राम साथियों..!!
आज राजनैतिक कारणों से @rlpindiaorg के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देंता हूं। माननीय श्री हनुमान जी बेनीवाल एवं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रत्येक सदस्य का आभार व्यक्त करता हूं।@hanumanbeniwal pic.twitter.com/jkN7vsH5k3— Ummeda Ram Beniwal (@UmmedaRamBaytu) March 16, 2024


