आरएलपी के मुखिया हनुमान बेनीवाल बीकानेर में दोनों पार्टियों पर जमकर गरजे: देखे वीडियों - Khulasa Online आरएलपी के मुखिया हनुमान बेनीवाल बीकानेर में दोनों पार्टियों पर जमकर गरजे: देखे वीडियों - Khulasa Online

आरएलपी के मुखिया हनुमान बेनीवाल बीकानेर में दोनों पार्टियों पर जमकर गरजे: देखे वीडियों

बीकानेर। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के मुखिया व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल सोमवार को अचानक बीकानेर पहुंचे। बीकानेर पहुंचने पर सर्किट हाउस में उनका स्वागत हुआ। इस दौरान बेनीवाल ने पत्रकारों से बातचीत में करते हुए खाजूवाला में दलित युवती से रेप व मर्डर के मामले में बीजेपी व कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में उस बच्ची को थाने बुलाया जाता था, बेनीवाल ने कहा कि इस प्रकार की घटनाएं कहीं ना कहीं लोकतंत्र को खात्मे की ओर से ले जा रही है। बेनीवाल ने कहा कि खाजूवाला के स्थानीय विधायक व राजस्थान में सरकार के मंत्री उसी समाज के आते है और एक मंत्री दिल्ली में बैठा है जो चुप्पी साधे हुए बैठे है। बेनीवाल ने कहा कि हमने सबसे पहले इस मुद्दे को उठाया था, हालांकि वे खुद रैली में व्यस्त होने के कारण मौजूद नहीं हो सके, परंतु उनकी पूरी टीम मौके पर मौजूद थी। बेनीवाल ने कहा कि पहले दिन कांग्रेस पार्टी के दबाव में परिवार के राजीनामा कर लिया और दूसरे दिन बीजेपी वाले बैठ गए। जब मैं पहुंचने वाला था कि बीजेपी ने राजीनामा कर लिया। बेनीवाल ने कहा कि हम चाहते है कि इस पूरे प्रकरण की सही जांच हो और जो-जो इस घटना में शामिल था उन सभी के खिलाफ सख्त सख्त से कार्रवाई हो। बेनीवाल ने कहा कि जिस वक्त लडक़ी को थाने बुलाया गया उस वक्त जो-जो पुलिसकर्मी थाने में मौजूद था, उन सबको बर्खास्त किया जाए तथा उनके खिलाफ धारा 306 के तहत मुकदमा दर्ज कर सलाखों में डाला जाए। उन्होंने कहा कि मैं खाजूवाला भी जाऊंगा और वहां इस मामले में अधिकारियों से बातचीत भी करेंगे कि आरोपियों की जल्दी से जल्दी गिरफ्तारी हो और जिन पुलिसकर्मियों का दोष सामने आ रहा है उनकी भी गिरफ्तारी और केवल बर्खास्त और निलंबित करने से काम नहीं चलेगा

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26