
बीकानेर:आरएलपी का सातवां स्थापना दिवस आज, पोलिटेक्निक कॉलेज में ग्राउंड में शक्ति प्रदर्शन, भारी भीड़ जुटने की उम्मीद





बीकानेर: आरएलपी का सातवां स्थापना दिवस आज, पोलिटेक्निक कॉलेज में ग्राउंड में शक्ति प्रदर्शन, भारी भीड़ जुटने की उम्मीद
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) आज अपना सातवां स्थापना दिवस मना रही है। इस मौके पर बीकानेर में भव्य महारैली और सभा का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम को लेकर बीते कई दिनों से तैयारियां जोरों पर थीं। आज यह सभा पोलिटेक्निक कॉलेज मैदान में आयोजित हो रही है जहां से पार्टी सात संकल्पों के साथ नए जोश के साथ गांव-गांव और ढाणी-ढाणी तक पहुंचने का संकल्प लेगी।
बीकानेर में होने वाली इस महारैली के लिए देर रात से ही आरएलपी और बेनीवाल समर्थक शहर पहुंचना शुरू हो चुके हैं। सभा स्थल पर बड़े स्तर पर टेंट, कुर्सियां और मंच लगाए गए हैं। दावा किया जा रहा है कि इस सभा में राजस्थान के विभिन्न जिलों से हजारों समर्थक, खासकर युवा वर्ग, शामिल हो रहे हैं।
सभा को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद किया गया है। अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। इसके साथ ही सभा में आने वाले वाहनों के लिए विशेष यातायात व्यवस्था की गई है।
भीड़भाड़ को ध्यान में रखते हुए पोलिटेक्निक कॉलेज के आसपास के रास्तों में बदलाव किया गया है, ताकि आमजन को अपने गंतव्य तक पहुंचने में कोई परेशानी न हो। देर रात तक आरएलपी पदाधिकारी तैयारियों का जायजा लेते रहे और कार्यक्रम स्थल की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया गया। आज की यह सभा आरएलपी के लिए न केवल एक राजनीतिक शक्ति प्रदर्शन है, बल्कि आगामी चुनावी रणनीति और संगठन विस्तार की दिशा में भी महत्वपूर्ण पड़ाव मानी जा रही है।




