बीकानेर जिले की इन सीटों पर आरएलपी बिगाड़ सकती है वोटों का समीकरण, जानें कांग्रेस व बीजेपी में किसे होगा फायदा

बीकानेर जिले की इन सीटों पर आरएलपी बिगाड़ सकती है वोटों का समीकरण, जानें कांग्रेस व बीजेपी में किसे होगा फायदा

खुलासा न्यूज, बीकानेर। विधानसभा चुनाव में बीकानेर जिले की सात विधानसभा सीटों पर अभी जहां कांग्रेस ने चार पर तो बीजेपी ने प्रत्याशी घोषित कर दिए है। वहीं अब आरएलपी पार्टी भी अपने प्रत्याशी मैदान में उतारेगी। जिसको लेकर पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने जिले की तीन विधानसभा क्षेत्र में हाल ही में रैली की है। अनुमान लगाया जा रहा है कि जहां-जहां हनुमान बेनीवाल रैली निकाल रहे है वहां-वहां अपने प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारेंगे। जिसमें श्रीडूंगरगढ़, कोलायत तय माने जा रहे है। इस बीच अब लूणकरणसर विधानसभा का नाम भी चल रहा है। अगर इन तीनों सीट पर आरएलपी पार्टी अपने प्रत्याशी उतारती है तो चुनाव त्रिकोणीय होगा, जहां फाइट भी देखने को मिलेगी। खासकर कोलायत व लूणकरणसर में है। क्योंकि श्रीडूंगरगढ़ में पिछले विधानसभा में आरएलपी ने अपना प्रत्याशी उतारा था, हालांकि उतने वोट नहीं मिले जिसकी उम्मीद की जा रही थी। यहां अब भी यह स्थिति मानी जा रही है। कोलायत में अगर आरएलपी पार्टी का प्रत्याशी आता है यहां कांग्रेस पार्टी को नुकसान झेलना पड़ सकता है, क्योंकि यहां पार्टी के वही वोट माने जा रहे है जो परांपरागत कांग्रेस के है, ऐसे में वोट का प्रतिशत बंट सकता है। इस स्थिति में बीजेपी को फायदा हो सकता है। इसी तरह लूणकरणसर में फिलहाल कांग्रेस इस असमंजस में है कि दो प्रत्याशियों में से टिकट किसे दिया जाए, क्योंकि यहां कांग्रेस से वीरेन्द्र बेनीवाल व राजेन्द्र मूंड टिकट की रेस में है, दोनों उम्मीदवारों ने टिकट के लिए एडी-चोटी का जोर लगा रहा है। यही बड़ा कारण है कि अभी यहां कांग्रेस अपना प्रत्याशी तय नहीं कर पा रही है। यहां प्रभुदयाल सारस्वत भी बड़ा चेहरा माना जा रहा है, जिन्होंने पिछले चुनाव में निर्दलीय चुनाव लड़ते हुए करीब 25 हजार वोट प्राप्त किये थे। अगर आरएलपी पार्टी यहां से प्रभुदयाल को टिकट दे दिया तो काफी हद तक मुकाबला रोचक बन सकता है। क्योंकि इस बार यहां बीजेपी प्रत्याशी को लेकर कोई खास उत्साह नहीं है। ऐसे में हो सकता है यहां इस टक्कर में प्रभुदयाल सारस्वत मौका भी मार सकते है। हालांकि यह सारे अभी अनुमान है, सत्यता तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि खेल किसके पाले में जाएगा।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |