
बोर्ड परीक्षा में आर.के. स्कूल के विद्यार्थियों का सुयश






बोर्ड परीक्षा में आर.के. स्कूल के विद्यार्थियों का सुयश
खुलासा न्यूज़। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की बारहवी कक्षा का परिणाम सोमवार को घोषित किया गया जिसमें आर. के. पब्लिक स्कूल, बीकानेर के विद्यार्थियों में श्रेष्ठतम अंक प्राप्त किये। विद्यालय के निदेशक श्री सुरेन्द्र कुमार काजला ने बताया कि विज्ञान वर्ग में 60 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये है। जबकि कला वर्ग में 39 विद्यार्थियों ने 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये । विज्ञान वर्ग में संस्था की छात्रा रेशु कंवर ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। राधेश्याम ने 97.8 प्रतिशत, सीताराम ने 97.60 प्रतिशत, सुमन खिचड़ 97.60 प्रतिशत, भवानी सिंह ने 97.2 प्रतिशत, प्रियंका सियाग ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। कला वर्ग में आरती डूडी व अंजली ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किये।
श्री सुरेन्द्र काजला ने बताया कि विद्यालय के कई विद्यार्थियों ने अनेक विषयों में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किये है। रेशु कंवर ने रसायन विज्ञान और गणित में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किये है। राधेश्याम और सीताराम ने गणित में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किये है। भवानी सिंह, प्रियंका सियाग, कनुप्रिया, यशवर्धन, मनीषा और छेलु सिंह ने जीव विज्ञान में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किये है।
सभी विद्यार्थियों ने परीक्षा में श्रेष्ठ अंक प्राप्त करने का श्रेय संस्था के निदेशक श्री सुरेन्द्र काजला और अपने माता-पिता को दिया । विद्यार्थियों ने बताया कि संस्था का अत्यन्त अनुशासित परिवेश श्रेष्ठ परिणाम को सुनिश्चित करता है ।


