
बीकानेर में रीट नकलकांड : रिमांड पर आरोपियों ने उगले राज, पुलिस कर रही है तस्दीक






खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर में रीट नकलकांड में पुलिस रिमांड पर चल रहे आरोपियों ने कई राज उगले है। आरोपी सुरजाराम ने कबूल किया कि संचालक तुलसाराम और मदनलाल को 50 हजार रूपए और दो चेक दिए । फिलहाल पुलिस तस्दीक करने में जुटी हुई है।
रीट परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह के सदस्य ओम प्रकाश पुत्र बेगाराम जाट निवासी रामपुर ताल का थाना छापर, चूरू व गोपाल कृष्ण पुत्र रामलाल जाट निवासी जेगलिया बीदावतान, चूरू को आज न्यायिक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं मदनलाल पुत्र भीखाराम जाट निवासी जेगलिया बीदावतान, चूरू व त्रिलोकचंद पुत्र भंवरलाल, निवासी नोखा, बीकानेर को 2 अक्टूबर तक रिमांड पर लिया गया है। गंगाशहर थानाधिकारी राणीदान उज्जवल ने बताया कि गिरोह के सरगना तुलसीराम की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें तलाश में लगी हुई है। सरगना तुलसीराम की गिरफ्तारी के बाद ही पता चल पायेगा के कितने लोगों को नकल करवाने के लिए ये चप्पलें बेची जा चुकी थी व इन लोगों को पेपर कब व कैसे उपलब्ध होना था।
पुलिस का कहना है गैंग में कई लोग शामिल हो सकते हैं
जिस अभ्यर्थी को रिमोट और चप्पल दी गई थी, उन्हें नकल का पूरा प्रॉसेस बताया गया था। अभ्यर्थी से दो मोबाइल लिए गए थे। एक मोबाइल को खोलकर उसके सारे हिस्से रिमोट और चप्पल में फिट कर दिए गए, जबकि दूसरा मोबाइल सरगना ने अपने पास रखा। ये तय हुआ था कि परीक्षा शुरू होने के साथ ही सभी 25 मोबाइल सामने रखकर एक साथ उत्तर दिए जाएंगे। नकल के लिए इस गैंग को पेपर मिला या नहीं? ये अभी तय नहीं है। बीकानेर पुलिस इसकी जांच कर रही है। पुलिस का कहना है गैंग में कई लोग शामिल हो सकते हैं।
एक रात पहले दबोचा, पर चुप्पी रखी
बीकानेर पुलिस ने शनिवार-रविवार की दरमियानी रात को ही चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। किसी को कानों कान खबर तक नहीं होने दी। जिन लोगों ने चप्पल खरीदी थी, उन्हें एग्जाम सेंटर से ही गिरफ्तार करने की योजना बनी थी। इसकी भनक रात को मुख्य सरगना तुलसीराम को लग गई थी। ऐसे में वो फरार हो गया। कुछ अभ्यर्थियों को भी पता चल गया था। ऐसे में वो भी सेंटर पर परीक्षा देने नहीं आए।
अंडरगारमेंट में छुपाने को दी गई डिवाइस
रिमोटनुमा यह डिवाइस महिलाओं और पुरुषों दोनों को दी गई। दोनों को अपने कपड़ों में इस डिवाइस को विशेष तरीके से बांध कर छुपाना था। पुरुषों को अंडरगारमेंट में इसे छुपाना था। इसके लिए एक धागा भी इसमें लगाया गया। वहीं, महिलाओं को इसे छिपाने के लिए सैनिटरी नैपकिन लगाना था। ऐसे मामले में चूरू के रतनगढ़ में रहने वाली एक महिला को गिरफ्तार किया गया है।
8 सेमी लंबे डिवाइस में मोबाइल के सारे उपकरण फिट किए गए
रिमोट जैसा ये डिवाइस 8cm लंबा और 4cm चौड़ा है। इसमें मोबाइल के सभी उपकरण फिट किए गए। बैटरी, सिम और मोबाइल चिप का इस्तेमाल किया गया। जांच में सामने आया कि इस डिवाइस में किसी तरह का बटन नहीं है। इसे सीधे कॉल से जुड़ना था। इस रिमोट से जुड़ा एक ब्लूटूथ मिनी ईयरफोन अभ्यर्थी को कान में लगाना था।


