पीएम मोदी पहुंचे जयपुर,कई बड़े कारोबारी राइजिंग राजस्थान समिट में होंगे शामिल

पीएम मोदी पहुंचे जयपुर,कई बड़े कारोबारी राइजिंग राजस्थान समिट में होंगे शामिल

पीएम मोदी पहुंचे जयपुर,कई बड़े कारोबारी राइजिंग राजस्थान समिट में होंगे शामिल

खुलासा न्यूज़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार सुबह करीब 10:10 बजे जयपुर पहुंचे। यहां सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में होने वाले राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इनवेस्टमेंट समिट का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान उन्होंने प्रदर्शनी देखी और कपड़ों पर हैंड प्रिंटिंग की। सीएम भजनलाल शर्मा ने पीएम को वीरता के प्रतीक चंदन की लकड़ी से बनी तलवार भेंट की।

कार्यक्रम में गौतम अडाणी, कुमार मंगलम बिड़ला, आनंद मंहिद्रा, वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल जैसे कई जाने-माने उद्योगपति भी शामिल हो रहे हैं। सरकार का दावा है कि विभिन्न कंपनियां करीब 30 लाख करोड़ रुपए का निवेश राजस्थान में करेंगी। समिट में शामिल होने आए अनिल अग्रवाल ने कहा- हमारी कंपनी को भाजपा की डबल इंजन सरकार से बहुत सहयोग मिल रहा है। मैं अन्य कंपनियों से भी राजस्थान में निवेश करने का आग्रह करता हूं। वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड राजस्थान में 1 लाख करोड़ रुपए का निवेश करेगी। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री, राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य, 5 हजार से अधिक निवेशक, कारोबार और व्यापार जगत के अधिकारी, डेलिगेट्स भी मौजूद रहेंगे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |