श्रीडूंगरगढ़ के छह भावी निवेशकों ने 20 करोड़ के निवेश की जताई सहमति, लूणकरणसर के चार निवेशक व्यय करेंगे 11 करोड़

श्रीडूंगरगढ़ के छह भावी निवेशकों ने 20 करोड़ के निवेश की जताई सहमति, लूणकरणसर के चार निवेशक व्यय करेंगे 11 करोड़

खुलासा न्यूज, बीकानेर। राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेट समिट के जिला स्तरीय कार्यक्रम के संबंध में मंगलवार को श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति सभागार में बैठक हुई। इस दौरान विधायक श्री ताराचंद सारस्वत मौजूद रहे।  सारस्वत ने कहा कि व्यापारी वर्ग को रीको के औद्योगिक क्षेत्र और सरकारी योजनाओं का समुचित लाभ मिले, इसके हर संभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ रीको क्षेत्र की स्थापना की मांग विधानसभा में रखी गई। इसके बाद कालू रोड पर रीको औद्योगिक क्षेत्र के लिए जमीन चिन्हित की गई है। जल्द इसके विकास के लिए कार्य शुरू होंगे।

उपखण्ड अधिकारी श्रीमती उमा मित्तल ने बताया कि इस दौरान रीको के लिये जमीन आवंटन, रीको विकास कार्यक्रम सहित अन्य गतिविधियों पर चर्चा हुई। रीको के क्षेत्रीय प्रबंधक एसपी शर्मा ने रीको और जिला उद्योग एवं वनिजय केन्द्र के उपायुक्त सुरेन्द्र कुमार ने समिट से जुड़ी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय समिट 9 से 11 दिसम्बर तक जयपुर में होगी। इससे पूर्व जिला स्तरीय समिट का आयोजन 13 नवंबर को लक्ष्मी निवास पैलेस में होगा। इसके संबंध में जिले के निवेशकों को निवेश करने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसी श्रृंखला में श्रीडूंगरगढ़ के छह निवेशकों ने 20 करोड़ रुपये के निवेश की सहमति जताई है। इससे लगभग तीन सौ लोगों को रोजगार मिलेगा। बैठक में व्यापार मंडल अध्यक्ष श्याम सुंदर पारीक, भँवर लाल सारण, रजनीकांत सारस्वत, नौरंग नाथ सिद्ध, सुल्तान नाथ सिद्ध, मूलाराम सहू, रामदयाल बाना, विजय कुमार सेवग, ओमप्रकाश बाना, दुर्गाराम महिया, कानाराम तरड़ मौजूद रहे।

 

लूणकरणसर के चार निवेशक व्यय करेंगे 11 करोड़
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र के उपायुक्त सुरेंद्र कुमार ने बताया कि मंगलवार को लूणकरणसर में भी बैठक आयोजित हुई। इस दौरान चार भावी निवेशकों द्वारा 11 करोड़ का निवेश करते हुए 50 लोगों को रोजगार की सहमति दी गई।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |