
राजस्थान में कोरोना का बढ़ता ग्राफ, पिछले 24 घंटे में दो मौत, 6095 नए केस






जयपुर: राजस्थान में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 25000 पार पहुंच गया है. राजस्थान में लगातार कोरोना वायरस का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में जयपुर में दो मरीजों की मौत हो गई. जबकि 6095 नए पॉजिटिव केस सामने आये है. अकेले जयपुर में सर्वाधिक 2749 नए केस सामने आए है, हालांकि इस दरमियान 472 मरीज कोरोना से ठीक हुए है.
राजस्थान में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 25000 पार
प्रदेश में कोरोना का बढ़ता ग्राफ, पिछले 24 घंटे में जयपुर में दो मौत, 6095 नए पॉजिटिव केस, अकेले जयपुर में सामने आए सर्वाधिक 2749 नए केस
राजस्थान में कोविड एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 25088 पहुंच गया है. जयपुर में पिछले 24 घंटे में 2749 केस सामने आए है. सर्वाधिक 104 केस अकेले मालवीय नगर में सामने आए. 50 मरीज ऐसे जिनका अभी तक पता नहीं मिल पाया है.
पिछले 24 घंटे में सामने आए 2749 केस, सर्वाधिक 104 केस अकेले मालवीय नगर में आए सामने, 50 मरीज ऐसे जिनका अभी तक नहीं मिल पाया पता
गौरतलब है कि रविवार को कोरोना की वजह से एक मरीज की मौत हो गई थी. जबकि 5 हजार 660 नए पॉजिटिव केस सामने आये थे. अकेले जयपुर में सर्वाधिक 2377 नए केस मिले थे. हालांकि इस दरमियान 358 मरीज कोरोना से ठीक हुए.


