महाराष्‍ट्र और दिल्‍ली में बढ़ते कोरोना के मामलों ने बढ़ाई चिंता, क्‍या फ‍िर लौटेगा पाबंदियों का दौर

महाराष्‍ट्र और दिल्‍ली में बढ़ते कोरोना के मामलों ने बढ़ाई चिंता, क्‍या फ‍िर लौटेगा पाबंदियों का दौर

नई दिल्‍ली। दिल्‍ली और महाराष्‍ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। दिल्ली में बीते 24 घंटो में कोरोना के 373 जबकि महाराष्‍ट्र में 1045 नए मामले सामने आए हैं। महाराष्‍ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर राज्‍य सरकार के ताजा बयान से पाबंदियों का दौर लौटने की आशंका गहरा गई है। सूबे के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने गुरुवार को कहा कि यदि कोरोना के मामलों में इसी तरह बढ़ोतरी जारी रही तो फेस मास्क का इस्‍तेमाल अनिवार्य करना होगा।
महाराष्‍ट्र सरकार कर रही निगरानी
महाराष्‍ट्र के डिप्‍टी सीएम अजीत पवार ने आगे कहा कि राज्य सरकार और उसकी प्रशासनिक मशीनरी यह सुनिश्चित करने के लिए निगरानी रख रही है कि चीजें हाथ से ना निकलने पाएं। राज्‍य सरकार की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोरोना संक्रमण के 1,045 नए मामले सामने आए जबकि एक व्‍यक्ति की संक्रमण से मौत हो गई। इसके साथ ही महाराष्‍ट्र में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढक़र 4,559 हो गई है।
महाराष्‍ट्र में एक दिन में 1,081 नए केस
महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना के 1,081 नए केस सामने आये थे। बुधवार को कोरोना संक्रमण के मामलों में यह बढ़ोतरी 24 फरवरी के बाद सर्वाधिक थी। वहीं मुंबई में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 704 नए मामले सामने आए हैं जबकि एक व्‍यक्‍ति की संक्रमण से मौत हो गई है। मुंबई में 3324 एक्टिव केस हैं। इसके साथ महाराष्‍ट्र में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 78,89,212 हो गया है जबकि मरने वालों की संख्या बढक़र 1,47,861 हो गई है।
उद्धव ठाकरे ने किया आगाह
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को कोविड टास्क फोर्स के सदस्यों के साथ बैठक की। कोरोना के बढ़ते मामले के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने नागरिकों को सतर्क करते हुए कहा कि राज्य में कोरोना दोबारा सिर उठा रहा है। राज्य सरकार की कोरोना की स्थिति पर एक पखवाड़े तक नजर रहेगी। यदि लोग पाबंदियां नहीं चाहते हैं तो खुद अनुशासित रहकर कोविड-19 से बचाव के नियमों का पालन करें। उन्‍होंने कहा कि लोग मास्क का इस्तेमाल करें और समय पर टीकाकरण पूरा करें।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |