
बजरंग दल कार्यकर्ता की शवयात्रा में हुआ दंगा BJP नेता का दावा-एंटी हिजाब प्रोटेस्ट हत्या की वजह







कर्नाटक के शिवमोगा जिले में रविवार रात करीब 9 बजे बजरंग दल के एक कार्यकर्ता की चाकू मारकर पर हत्या कर दी गई। मारे गए युवक की पहचान 26 साल के हर्ष के तौर पर हुई। इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
राज्य के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने बताया है कि जानकारी के मुताबिक इस मामले में 5 आरोपी हैं, जांच जारी है। जल्द ही सभी आरोपी सलाखों के पीछे होंगे। इस बीच हर्ष के शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं जब परिजन और बजरंग दल के कार्यकर्ता शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे थे तो शव यात्रा में हिंसा भी हुई। केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) से कराने की मांग की है।

