
बीकानेर में सब्जी पर किया कुल्ला, कलक्टर तक पहुंचा फोटो, गंगाशहर थाने में मुकदमा दर्ज






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। स्थानीय सब्जी मंडी में एक सब्जी विक्रेता आशीष सांखला पुत्र बुलाकी सांखला निवासी रानीसर बास द्वारा बेची जाने वाली सब्जी पर मुंह में पानी भर कर उस पर कुल्ला करना महंगा पड़ा, जब उसका फोटो वायरल होते होते जिला मजिस्ट्रेट जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम तक पहुंच गया । गौतम ने तत्काल फोटो को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल मीणा को व्हाट्सएप किया और कहा कि पूरे मामले की जांच कर संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। सब्जी विक्रेता की पहचान आशीष सांखला पुत्र बुलाकी सांखला निवासी रानीसर बास के रूप में होने के बाद चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग द्वारा गंगाशहर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। यहां पर सब्जी बेचने वाले के विरुद्ध धारा 188 के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


