Gold Silver

प्रधानमंत्री के घर पर हमला, आंगन में गिरे अंगारे , एक महीने में दूसरी घटना

प्रधानमंत्री के घर पर हमला, आंगन में गिरे अंगारे , एक महीने में दूसरी घटना
खुलासा न्यूज़। इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के सीजेरिया स्थित घर पर फिर से हमला हुआ है। टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक, प्रधानमंत्री के घर की तरफ 2 फ्लेयर्स (आग के गोले) दागे गए, जो घर के आंगन में गिरे। इजराइली पुलिस ने इसकी पुष्टि की है। हमला कहां से हुआ और किसने किया, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिली है।

इजराइली सुरक्षा एजेंसी शिन बेट ने बयान में कहा कि इस घटना में किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। सिक्योरिटी एजेंसी ने यह भी कहा कि हमले के वक्त नेतन्याहू और उनका परिवार परिवार घर पर नहीं था। उन्होंने इस घटना की जांच शुरू कर दी है। इससे पहले 19 अक्टूबर को नेतन्याहू के घर पर हिजबुल्लाह ने हमला किया था। तब एक ड्रोन नेतन्याहू के घर के पास एक इमारत पर गिरा। कोई हताहत नहीं हुआ था। उस समय भी नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा घर पर नहीं थे।

सभी राजनीतिक दलों ने निंदा की
इजराइली PM के घर पर हुए इस हमले की सभी राजनीतिक दलों ने निंदा की है। विपक्षी नेता यायर लैपिड और बेनी गेंट्ज ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इजराइली रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने सोशल मीडिया पर कहा कि हद पार कर ली गई है। सुरक्षा एजेंसिया तत्काल इस मामले में एक्शन लें।

Join Whatsapp 26