
अभी अभी / घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप, कल सुबह होगा मृतकों का पोस्टमार्टम, परिजन पहुँचे बीकानेर






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । गंगाशहर थाना इलाक़े में स्थित एक मकान में पानी की टंकी साफ करने उतरे दो मजदूरों की करंट लगने से मौत हो गई। दोनों का शव यहां पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है, जहां कल सुबह पोस्टमार्टम होगा। घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।परिजन भी बीकानेर पहुंच गए हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गंगाशहर में व्यापारी इंद्रचंद छलाणी ने मकान में पानी की टंकी साफ करने के लिए दो मजदूरों को बुलाया था। इसमें नोखा के मूडसर गांव का जगदीश बिश्नोई और लूणकरनसर के बिंजरवाली का रामेश्वर काम करने पहुंचे थे। दोनों हाल चौधरी कॉलोनी में ही अलग-अलग मकानों में रह रहे थे। टैंक में महज एक-डेढ़ फीट पानी था, जिसे निकालने के लिए दोनों मजदूर नीचे उतर गए। इसी दौरान कहीं से कोई स्वीच ऑन होने से पानी की टंकी में ही करंट दौड़ गया। दोनों पानी में होने के चलते खुद को बाहर ही नहीं निकाल पाए। थोड़ी ही देर में मौके पर ही मौत हो गई।
शवों को निकालकर पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया।
बता दें इससे पहले बीकानेर के करणी इंडस्ट्रियल एरिया में तीन मजदूरों की मौत हो गई थी। तब टैंक की सफाई करते समय जहरीली गैस फैलने से मौत हो गई थी।


