Gold Silver

अभी अभी : पवन पुरी नागणेची मंदिर के समीप लगे चाय के ठेले पर आग, देखें विडीओ

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । थोड़ी देर पहले पवन पुरी नागणेची मंदिर के समीप लगे चाय के ठेले पर आग लग गई । देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया । आग पर क़ाबू पाने का प्रयास जारी है । अभी तक ये पता नहीं चल पाया कि आग किन करणो के चलते लगी ?

चाय के खोखे में आग लग जाने की खबर सामने आयी है। घटना व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र के पवनपुरी की है। जहां नागणेची जी मंदिर के पास चाय के खोखे में आग लग गयी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पहुंची। इस सम्बंध में हैड कांस्टेबल रोहिताश भारी ने बताया कि माता मंदिर के पास चाय के खोखे में आग लग गयी थी। जिसे बुझा दिया गया हे। भारी ने बताया कि सिलेंडर में लीक होने के चलते खोखे में आग लग गयी। आग लग जाने से खोखे में आग की लपटे निकलने लगी। मिली जानकारी के अनुसरा खोखा जल गया लेकिन जान माल की कोई हानि नहीं हुई है।

Join Whatsapp 26