Gold Silver

प्राइवेट लैबों में जांच को लेकर चल रही धांधलेबाजी

प्राइवेट लैबों में जांच को लेकर चल रही धांधलेबाजी

बीकानेर। बीमार व्यक्ति जल्द से जल्द इलाज करवाने के लिए निजी लैबों में जांच करवाने के लिए पहुंचते है। लेकिन कुछ लैब ऐसे है जहां रिपोर्ट में ही धांधलेबाजी नजर आती है। कुछ समय पहले भी एक अस्पताल में जांच गड़बड़ का मामला सामने आया था। लेकिन जब और कहीं से जांच करवाई तो रिपोर्ट कुछ ओर ही आई। अब अरजनसर का एक ओर मामला सामने आया है। जहां निजी लैब की ओर से एक मरीज की डेंगू रिपोर्ट गलत देने के मामले की जांच के लिए जिला चिकित्सा अधिकारी ने आदेश जारी किए हैं। गोपालसिंह सोलंकी ने बताया कि उनके पिता जीवन सिंह की तबीयत खराब होने पर अरजनसर स्थित एक निजी लैब में रक्त की जांच करवाई गई।

जांच रिपोर्ट में लैब संचालक ने डेंगू पॉजिटिव की रिपोर्ट दे दी। इससे घबराए परिवार के सदस्य जीवन सिंह को बीकानेर लेकर गए। बीकानेर में डॉक्टर के निर्देश पर जांच करवाई, तो डेंगू रिपोर्ट नेगेटिव आई। परिवादी ने बताया कि अरजनसर लैब में संचालक ने गलत रिपोर्ट दी। इस पर किसी के हस्ताक्षर भी नहीं थे। साथ ही रिपोर्ट पत्र पर एड्रेस भी महाजन का लिखा है। परिवादी ने इस मामले को लेकर जिला चिकित्सा अधिकारी को शिकायत दर्ज करवाई। जिला चिकित्सा अधिकारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए लूणकरणसर ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ विभय तंवर व डॉ रामचंद्र जांगू की टीम गठित कर तीन दिन में जांच कर रिपोर्ट देने के आदेश जारी किए है।

Join Whatsapp 26