कनिष्ट अभियंता परीक्षा में धांधली,अभ्यार्थियों ने किया प्रदर्शन

कनिष्ट अभियंता परीक्षा में धांधली,अभ्यार्थियों ने किया प्रदर्शन

खुलासा न्यूज,बीकानेर। परीक्षाओं में पर्चा लीक या धांधली की शिकायतें अब आम हो चली है। रीट परीक्षा में बड़े पैमाने में गड़बड़ी सामने आने के बाद अब कनिष्ट अभियंता संयुक्त भर्ती परीक्षा 2020 में व्यापक स्तर पर धांधली को लेकर अभ्यार्थियों ने शुक्रवार को जिला कलक्टर कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर आक्रोश जताया। अभ्यार्थियों का आरोप था कि 29 दिसम्बर 2020 को आयोजित डिग्री स्तर का पेपर तो लीक के चलते रद्द कर दिया गया। लेकिन डिप्लोमा स्तर का पेपर रद्द नहीं किया गया। जबकि एसओजी ने जांच के दौरान प्रिंटिंग पे्रस से पेपर लीक होना माना था। अभ्यार्थियों ने बताया कि डिप्लोमा की फाइनल कट ऑफ 110.5 तक चली गई। सिविल डिग्री का पुन:पेपर 12 सितम्बर 2021 को हुआ। जिसके पेपर लीक की खबरें सामने आई। इसका परिणाम घोषित किया गया। जिसमें 11 प्रश्न डिलीट होने के बाद 595 पदों पर 3 गुणा अभ्यार्थी पास करने पर कट ऑफ 100/120 गई। जबकि आरएसएमएसएसबी द्वारा आयोजित 2016 की 231 पदों की इसी भर्ती में फाइनल कट ऑफ 74/120 गई थी। ऐसे में इतने हाई कटऑफ कही न कही पेपर लीक की ओर इशारा कर रही है। ऐसे में पेपर में शामिल विद्यार्थियों के साथ धोखा हुआ है। प्रदर्शनकारियों पूरे प्रकरण की जांच सीबीआई से करवाकर न्याय की गुहार लगाई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |