Gold Silver

श्रीराम हॉस्पिटल में आरजीएचएस सेवा शुरू, पुलिसकर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ

बीकानेर श्रीराम हॉस्पिटल एवं पुलिस अधीक्षक बीकानेर शहर के संयुक्त तत्वावधान में कोटगेट थाना परिसर में आरजीएचएस प्रोग्राम के तहत नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस प्रोग्राम के तहत पुलिस के 40 सदस्यों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ। स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान कुछ पुलिस कर्मियों में शूगर, बीपी, ब्रेनहेमरेज की शिकायत भी पाई गई है। पुलिसकर्मियों का काम से मानसिक रूप से परेशान भी होते है इस दौरान 16 से 18 घंटे काम करते है। पुलिसकर्मियों को मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ्य व फिट रखने की आवश्यकता है। श्रीराम हॉस्पिटल के मेडिकल ऑफिसर डॉ रमेश ने बताया कि शिविर में आरजीएचएस प्रोग्राम के तहत हॉस्पिटल में जांच व दवाई फ्री दी गई है। ऑनलाइन आरजीएचएस प्रोग्राम के तहत इन पुलिसकर्मियों के नंबर व नाम अपडेट कर दिए है जिससे कभी भी ये स्वास्थ्य जांच करवाने आए तो प्राथमिकता से इनका इलाज करवाया जाएगा।

Join Whatsapp 26