Gold Silver

आरएफआईडी स्मार्ट कार्ड अब बनेगा ऑनलाइन,अगले माह से शुरू होगी व्यवस्था

खुलासा न्यूज,बीकानेर। विभिन्न श्रेणी के व्यक्तियों को रियायती और निशुल्क यात्रा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए शुरू किए गए राजस्थान रोडवेज के आरएफआईडी कार्ड के लिए आवेदन करने वालों को अब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी जाएगी। इन लोगों को खुद जाकर रजिस्ट्रेशन नहीं करवाना होगा। अब तक आरएफआईडी स्मार्ट कार्ड के रजिस्ट्रेशन के लिये रियायती एवं नि:शुल्क यात्रा सुविधा प्राप्त व्यक्ति को आरएफआईडी रजिस्ट्रेशन सेंटर पर खुद जाकर रजिस्ट्रेशन करवाना पडता था। रोडवेज अब अगले माह अगस्त से ऑनलाइन कहीं से भी रजिस्ट्रेशन करवाने की सुविधा देगा।
ऑनलाइन अपलोड होंगे दस्तावेज
रियायती और निशुल्क यात्रा सुविधा प्राप्त व्यक्ति को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिये मूल दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करने के साथ ही निर्धारित फीस का ऑनलाइन भुगतान करना होगा। अपलोड करने के बाद रोडवेज के अधिकृति अधिकारी ऑनलाइन दस्तावेजों की जांच कर इसे प्रमाणित करेंगे। इसके बाद आरएफआईडी कार्ड बनकर आवेदक के बताए रोडवेज ऑफिस,डिपो या आरएफआईडी सेन्टर पर पहु ंचा दिया जाएगा। जहां से सम्बन्धित व्यक्ति कार्ड प्राप्त कर सकेगा।
शीघ्र ई मित्रा पर मिलेगी सुविधा
रोडवेज के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध करवाने के बाद आरएफआईडी स्मार्ट कार्ड परियोजना का विस्तार करते हुए शीघ्र ही ई-मित्र के माध्यम से रजिस्ट्रेशन सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।

Join Whatsapp 26