रेजांगला रज कलश यात्रा का जयपुर में हुआ भव्य स्वागत, राजीव यादव बने प्रदेश सचिव

रेजांगला रज कलश यात्रा का जयपुर में हुआ भव्य स्वागत, राजीव यादव बने प्रदेश सचिव

रेजांगला रज कलश यात्रा का जयपुर में हुआ भव्य स्वागत, राजीव यादव बने प्रदेश सचिव

खुलासा न्यूज़। सर्वोच्च वीरता और अद्वितीय बलिदान का प्रतीक रेजांगला रज कलश यात्रा जयपुर पहुंची। राजस्थान यादव महासभा और राजस्थान युवा यादव महासभा के संयुक्त तत्वावधान में बिड़ला ऑडिटोरियम में इस का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर रेजांगला युद्ध के शहीद सैनिकों को नमन करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान यादव महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. स्वपन घोष ने कहां की भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट के गठन की अनुशंसा के लिए राजस्थान सरकार द्वारा रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को सिफारिशी पत्र पेश किया गया है। कार्यक्रम के दौरान रेजांगला युद्ध के शहीदों के परिजनों और अहीर समाज के हाल ही में आरएएस में चयनित युवाओं का सम्मान किया गया। इसी अवसर पर राजस्थान युवा यादव महासभा की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह भी संपन्न हुआ।
राजस्थान युवा यादव महासभा के प्रदेश सचिव पद पर राजीव यादव को मनोनीत किया गया है उन्हें यह पद प्रदेश अध्यक्ष मदन यादव ने नियुक्ति पत्र देकर प्रदान किया इसके साथ ही बीकानेर के जिला अध्यक्ष पद पर हरिओम यादव को मनोनीत किया है इस अवसर पर प्रदेश सचिव राजीव यादव ने कहा कि वह राजस्थान युवा महासभा की गतिविधियों को प्रदेश स्तर पर आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे और समाज उत्थान के लिए युवाओं को जोड़ने का निरंतर प्रयास करते रहेंगे।
70 हजार किलोमीटर की दूरी तय की यात्रा
कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र कुमार यादव अपने भाषण के दौरान कहा रेजांगला रज कलश यात्रा ने लद्दाख से लेकर देश के लगभग सभी राज्यों से होते हुए अब तक 70 हजार किलोमीटर की दूरी तय की है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |