ईनामी अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे,इन मामलो था लिप्त

ईनामी अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे,इन मामलो था लिप्त

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिला स्तर पर चयनित टॉप-10 की धरपकड़ अभियान के तहत पुलिस ने दो साल से फरार चल रहा ईनामी अपराधी को दस्तायाब किया है। पुलिस अधीक्षक प्रीति चन्द्रा की ओर से गठित टीम ने उदासर कैंट निवासी पूर्ण सिंह को पकड़ा। इस दौरान विशेष टीम को जरिये मुखबिर सूचना मिली थी उक्त सूचना के अनुसार आसूचना संकलन व तकनीकी विश्लेषण करते हुए पूर्ण सिंह को बीकानेर के कई शराब ठेकों पर आता जाता देखा गया। जिस पर बीकानेर शहर से 31 मई को इस दस्तयाब कर थानाधिकारी कोलायत अजय कुमार को सुपुर्द किया।
यह है मामला
पुलिस थाना कोलायत के प्रकरण संख्या 75/2019 धारा 452,307,323,341,382,427,143,120 बी भादसं में प्रकरण 12 मई 19 से परिवादी नोखड़ा टोल गार्ड इंचार्ज भंवर सिंह पुत्र उम्मेद सिंह पर राजूसिंह पंवार,बजरंग सिंह,उम्मेद सिंह,सुखराम व पूर्णसिंह द्वारा साथियों के साथ मिलकर हथियारों व लाठियों से जानलेवा हमला कर लूट की और फरार हो गये।

इस टीम को मिली सफलता
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह की अगुवाई में सउनि रामकरण सिंह,एचसी कानदान सांधू,अब्दुल सतार,महावीर सिंह,साईबर सैल के दीपक यादव,कानि लखविन्द्र सिंह,वासुदेव,योगेन्द्र,दिलीप सिंह,सवाई सिंह,पूनमचंद ने पूर्ण सिंह को दस्तयाब किया।
टॉप-10 व ईनामी अपराधी का अपराधिक रिकार्ड
पूर्णसिंह के खिलाफ प्रकरण संख्या 233/15 धारा 323,341,336 भादसं व 27 आम्र्स एक्ट थाना बीछवाल तथा प्रकरण स ंख्या 87/18 धारा 325,307,341,147,148 भादसं व 27 आम्र्स एक्ट थाना सदर थाने में मामले दर्ज है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |