बीकानेर: पुलिस ने इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार, हुलिया बदलकर काट रहा था फरारी

बीकानेर: पुलिस ने इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार, हुलिया बदलकर काट रहा था फरारी

बीकानेर: पुलिस ने इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार, हुलिया बदलकर काट रहा था फरारी

बीकानेर। नोखा वृत की देशनोक पुलिस ने गंभीर मारपीट का इनामी बदमाश गिरफ्तार करने की सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने आरोपी पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। आरोपी घटना के बाद से ही हुलिया बदलकर घूम रहा था। थानाधिकारी कश्यपसिंह ने बताया कि बासी निवासी सांवताराम मेघवाल ने पर्च बयान से मुकदमा दर्ज करवाया कि 16 दिसंबर 2023 अपने परिवार के भागीरथ व ताराचन्द के साथ मूंगफली का फसल का खला निकलवाने के लिए गांव आम्बासर आया था। वापस घर जाते समय उसके परिवार के सुभाष मेघवाल व जितेंद्र द्वारा लाठी व सरियों से मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाई। जिसके बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था। वह अपनी पहचान छुपाने के लिए हुलिया बदलकर फरारी काट रहा था। जिसके बाद पुलिस ने 10 हजार के इनामी आरोपी कान्धलसर सांडवा निवासी जीतराम उर्फ जितेंद्र मेघवाल को गिरफ्तार किया। इस दौरान कार्रवाई में पुलिस टीम थानाधिकारी कश्यपसिंह, एएसआई ईश्वरसिंह, एचसी नथाराम, कानि राजेन्द्र, ओमप्रकाश, राकेश शामिल रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |