
ईनामी आरोपी गिरफ्तार, पोक्सो एक्ट में था वांछित






बीकानेर। रेंज आईजी ओम प्रकाश व एसपी कावेंद्र सागर द्वारा चलाए जा रहे अपराधियों की घर पकड़ अभियान के तहत बीछवाल थाना अधिकारी गोविंद सिंह चारण के नेतृत्व में थाना पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए पांच हजार रूपये के इनामी को गिरफ्तार किया है। थाना अधिकारी गोविंद सिंह से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी पोक्सो एक्ट में वांछित था, जिस पर एसपी बीकानेर कावेंद्र सागर द्वारा 5000 का इनाम भी घोषित कर रखा था। इस पर पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी पवन कुमार को बिहार से गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।


