
बीकानेर/ थाने के हार्डकोर अपराधी पर इनाम घोषित





खुलासा न्यूज, बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के मोमासर बास निवासी रामनाथ सिद्ध का पुत्र हार्डकोर अपराधी भानीनाथ सिद्ध उर्फ भानीडा पर बीकानेर जिला पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने 2000 रुपये का इनाम घोषित किया है। इससे पूर्व में चुरू जिला पुलिस अधीक्षक ने भी 9 दिसंबर 2021 को भानीड़ा पर 2 हजार का इनाम घोषित किया था। बता देवें श्रीडूंगरगढ़ में भानीडा ने 28 नवंबर को एक व्यक्ति पर हमले के साथ पुलिस कांस्टेबल से मारपीट कर उसे घायल कर दिया था। पुलिस ने भानीड़ा के बारे में सूचना देने की जनता से अपील करते हुए सूचना देकर उसे पकड़ने में मदद करने वाले को ईनाम देने की घोषणा कर दी है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |